एटा में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाका माने जाने वाले सिविल लाइन क्षेत्र स्थित जिला कारागार के सामने बने कारागार के कंप्यूटर कक्ष से लैपटॉप व इन्वर्टर चोरी हो गए। ऑनलाइन मुलाकात पर्ची कक्ष से चोरी होने के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
कोतवाली नगर क्षेत्र में 15 अक्तूबर की रात जिला कारागार के ठीक सामने बने कक्ष से दो लैपटॉप और इन्वर्टर चोरी कर लिए गए। इसका मुकदमा जेल कर्मचारी हरीश पुत्र बिजेंद्र सिंह ने दर्ज कराया है। चोरी होने की जानकारी शनिवार सुबह हुई तो जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही कोतवाली नगर पुलिस में खलबली मच गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इसमें सामने आया कि कंप्यूटर कक्ष की खिड़की और दरवाजे को तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जबकि जिला जेल पर कारागार पुलिसकर्मी लगातार गश्त करते हैं। इनका पुलिस को कतई खौफ नहीं था। जबकि रात में दरवाजा तोड़ने की आवाजें आई होंगी।
जिला कारागार अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि जेल के सामने कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन मुलाकात पर्ची कक्ष स्थापित किया गया था। इस कक्ष में लैपटॉप व अन्य सामान रखा गया। कोरोना काल समाप्त होने के बाद कंप्यूटर कक्ष में दो लैपटॉप और इनवर्टर रखा हुआ था। चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
शहर के लोगों का कहना है कि जब जेल के सामने से चोरी हो सकती है तो शहर के अन्य इलाके कैसे सुरक्षित होंगे। आए दिन शहर में चोरी की घटनाएं हो रही हैं।