अभिनेत्री पूजा बेदी को हुआ कोरोना

एक तरफ जहां देशभर में कोविड 19 का कहर कम होता हुआ दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी तरफ जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी को कोविड हो गया है, उनके मंगेतर भी कोविड की चपेट में आ गए हैं। पूजा बेदी ने कोरोना की कोई भी वैक्सीन नहीं लगवाई है और ना ही वो आगे लगवाएंगी।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नही लेंगी पूजा वैक्सीन का सहारा
हाल ही में अभिनेत्री पूजा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया है। साथ ही उनके मंगेतर और काम करने वाली मेड भी इसकी चपेट में आ गए हैं। उन्हें कुछ दिनों से एलर्जी की शिकायत थी जिसके बाद उन्हें खांसी हो गई। उसके बाद बुखार शुरू हो गया। टेस्ट करवाने पर मालूम हुआ की उन्हें कोरोना संक्रमण है। दिलचस्प बात यह है कि पूजा ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का सहारा नहीं लिया बल्कि वे अपनी नैचरल इम्यूनिटी (प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता), वैकल्पिक उपचार और वेलनेस प्रैक्टिस से ठीक होने का निर्णय लिया है। वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगा था, उनमें से 99 प्रतिशत लोग भी ठीक हो गए थे और जिन्हें वैक्सीन लगा था, उनमें भी 99 प्रतिशत लोग ठीक हो गए थे। उन्होंने कहा कि ध्यान रखने की जरूरत है, घबराने की नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here