चंदौली में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

पीडीडीयू (पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) से कुछ दूरी पर मटकुट्टा गेट के पास सोमवार सुबह पौने ग्यारह बजे गया की ओर जा रही लोडेड मालगाड़ी का वैगन तेज आवाज के साथ बेपटरी हो गया। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी दुर्घटना राहत यान से मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कराया।

पीडीडीयू जंक्शन से माल लेकर मालगाड़ी गया की ओर जा रही थी। 10.45 बजे मालगाड़ी मटकुट्टा गेट के समीप सिग्नल नंबर 112 के पास इंजन से दूसरे बोगी का चक्का तेज आवाज के साथ बेपटरी हो गया। इससे डाउन लाइन (डीडीयू से हावड़ा) बाधित हो गई। मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना गेट मैन चंदर ने कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद अधिकारियों में खलबली मच गई।

आनन-फानन में दुर्घटना राहत यान को मौके पर भेजा गया। आरपीएफ के साथ अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची और मालगाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू हो गया। हावड़ा की तरफ जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें पहले ही जा चुकी थीं। इससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ। इस संबंध में पीआरओ पीडीडीयू मंडल मोहम्मद इकबाल ने बताया कि मरम्मत का कार्य जारी है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।
ट्रेनों की लेटलतीफी जारी
नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर अंबियापुर और रूरा स्टेशन के बीच हुए मालगाड़ी हादसे के बाद मरम्मत कर अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन तो शुरू कर दिया गया। हालांकि कॉसन पर ट्रेनों के चलने से अभी भी ट्रेनों की लेट लतीफी जारी है। रविवार को हावड़ा दिल्ली रूट के साथ अन्य रूट की ट्रेनें भी काफी विलंब से आई। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। 

रविवार को अप इंदौर पटना एक घंटे, डाउन उपासना एक्सप्रेस आधा घंटे, पंजाब मेल बीस मिनट, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस आधा घंटे। अप भागलपुर नई दिल्ली गरीब रथ 21 घंटे, अप मालदा टाउन नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से पीडीडीयू जंक्शन पहुंची।
इसी तरह डाउन जोधपुर एक्सप्रेस सवा दो घंटे, अप पटना तेजस राजधानी पंद्रह मिनट, डाउन सिक्कीम महानंदा एक घंटे, अप पुने दानापुर स्पेशल आधा घंटे, अप प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस घंटे की देरी से रवाना हुई।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here