मेरठ के पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक की सपा में जाने की चर्चा

मेरठ के पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक जल्द ही अपने अगले सियासी कदम के संबंध में खुलासा कर सकते हैं। उनकी फेसबुक पोस्ट के बाद शहर की सियासत गर्म है। कहा जा रहा है कि शाहिद अखलाक जल्द ही असदुद्दीन औवेसी की पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन आज उन्होंने लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इससे उनके सपा में जाने की चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, हाल ही में मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा ने भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है। वहीं अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाहिद अखलाख भी जल्द ही सपा में शामिल हो सकते हैं। 

पूर्व सांसद शाहिद अखलाक ने कहा कि अखिलेश यादव से मुलाकात अच्छी रही। शाहिद अखलाक साल 2004 में बसपा के टिकट पर मेरठ के सांसद चुने गए थे। वह मेरठ के मेयर भी रह चुके हैं। साल 

2009 में सेक्युलर एकता पार्टी बनाकर उन्होंने मेरठ से चुनाव लड़ा था। साल 2014 में  लोकसभा चुनाव लड़ा था। वहीं अब उनके सपा में शामिल होने को लेकर वेस्ट यूपी की मुस्लिम सियासत में हलचल तेज हो गई है। 
यह भी पढ़ें: मेरठ: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद का बड़ा बयान, कहा-चुनाव से पहले यूपी में माहौल बिगाड़ना चाहते हैं कुछ लोग
औवेसी के साथ तस्वीर ने तेज की सियासी हलचल
हाल ही में पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक की एक फेसबुक पोस्ट के बाद शनिवार को सियासी हलकों में बेचैनी बढ़ गई थी। कयास लगाए जा रहे थे कि 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए अखलाक ओवैसी की पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अखलाक ने पोस्ट में अपने साथ ओवैसी की तस्वीर लगाते हुए लिखा था कि मुसलमानों के लिए अब दरी बिछाने का नहीं, सत्ता में भागीदारी का वक्त है। 

हाजी शाहिद अखलाक ने आजम खां को जेल भेजने के मामले में विपक्षी पार्टियों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा है कि सेक्युलर पाटिर्यों को मुसलमान नेता नहीं, सिर्फ वोट चाहिए। क्या मुसलमानों को वोट के बदले इन पार्टियों को गारंटी देनी पड़ेगी कि मुजफ्फरनगर जैसे दंगे नहीं होंगे। अब वक्त आ गया है कि मुसलमान दूसरे दलों की दरी बिछाने के बजाय सत्ता में भागीदारी की मांग करें।  हालांकि मंगलवार को अखिलेश यादव के साथ तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने इस चर्चा को विराम दे दिया। 

बोले -चाहने वालों से करेंगे सलाह मशविरा
शाहिद अखलाक ने कहा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बातचीत के लिए बुलाया था। एक घंटे की यह बातचीत और मुलाकात अच्छी रही। हालांकि पार्टी में शामिल होने के संबंध में शाहिद अखलाक ने कहा कि वह अपने करीबियों से सलाह करेंगे। कहा कि कांग्रेस और बसपा के भी कई नेताओं ने आज उन्हें फोन किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here