धोनी की टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्‍जा

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने अपनी कप्‍तानी वाली आईपीएल टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी जिता दी है. ये चौथी बार है, जब सीएसके ने आईपीएल के खिताब पर कब्‍जा किया है. हर बार सीएसके को एमएस धोनी ने ही आईपीएल की ट्रॉफी जिताई है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है. 15 अक्‍टूबर को यूएई के दुबई में  खेले गए आईपीएल 2021 के फाइनल में सीएसके ने इयोन मोर्गन की कप्‍तानी वाली केकेआर को बुरी तरह से हराकर अपना परचम लहरा दिया है. अब बीसीसीआई और बाकी टीमें भी अगले आईपीएल की तैयारी में जुट गई हैं. इस बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्‍यक्ष और इंडिया सीमेंट के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने टीम के कप्‍तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍वामित्‍व इंडिया सीमेंट के ही पास है. श्रीनिवासन के बयान से समझा जा सकता है कि धोनी और सीएसके के बीच में आखिर रिश्‍ता किस तरह का है. 

दरअसल चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल की जो ट्रॉफी जीती है, उसे लेकर श्रीनिवासन भगवान वेंकटचलपति मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि एमएस धोनी के बिना सीएसके की कल्‍पना नहीं की जा सकती, वहीं सीएसके के बिना एमएस धोनी की कल्‍पना नहीं की जा सकती. उनके बयान से ऐसा लगता है, जैसे एमएस धोनी और सीएसके एक दूजे के लिए ही हैं. ये पहली बार नहीं है, जब श्रीनिवासन ने एमएस धोनी को लेकर ऐसी बात कही हो. वे इससे पहले भी एमएस धोनी की खूब तारीफ करते रहे हैं. हाल ही में सीएसके के एक अधिकारी से जब आईपीएल 2022 में धोनी के सीएसके के लिए खेलने की बात पूछी गई थी तो अधिकारी ने कहा था कि अगर उन्‍हें एक भी रिटेंशन कार्ड मिलेगा तो वो एमएस धोनी के लिए इस्‍तेमाल किया जाएगा, इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए. यानी बीसीसीआई की ओर से आईपीएल 2022 को लेकर नियम सामने आने के बाद साफ हो जाएगा कि एमएस धोनी अभी कितने और साल सीएसके के लिए खेलेंगे. माना जा रहा है कि दो नई टीमों की एंट्री के बाद बीसीसीआई नियमों में कुछ बदलाव करेगा और उसी के हिसाब से आईपीएल होगा, क्‍योंकि आईपीएल 2022 में कुल टीमों की संख्‍या दस होने जा रही है.

ये चौथी बार है, जब एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. हालांकि आईपीएल 2020 का सीजन सीएसके लिए अच्‍छा नहीं गया था. उस साल पहली बार ऐसा हुआ था कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने प्‍लेऑफ्स तक के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर पाया था. लेकिन इस साल टीम ने शानदार वापसी की और न केवल प्‍लेऑफ्स के लिए क्‍वालीफाई किया, बल्कि फाइनल तक का सफर तय किया और फाइनल में शानदार जीत भी हासिल की है. आईपीएल के खिताब जीतने के मामले में अब केवल मुंबई इंडियंस ही सीएसके से आगे है. मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल जीत चुकी है और सीएसके तीन बार. देखना होगा कि बीसीसीआई किस तरह के नए नियम बनाती है और बाकी टीमें किन खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं. हालांकि इसके लिए कुछ दिन का अभी इंतजार करना होगा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here