मोरना। ककरौली पुलिस ने लूट के इरादे से जा रहे एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, वहीं बदमाश का एक साथी अंधेरे में मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गया। मुठभेड में बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया।
ककरौली थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि सोमवार देर शाम ककरौली पुलिस जटवाड़ा नहर पुल पर चैकिंग कर रही थी, तभी उन्हें संभलहेड़ा गंगनहर पटरी से दो युवक आते हुए दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, तो एक बदमाश घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा, वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे में मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सलीम उर्फ बहरा पुत्र इकराम उर्फ इकरामुद्दीन निवासी कसौली थाना भोपा बताया। पुलिस ने घायल बदमाश को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी के अनुसार चेकिंग के दौरान बाइक सवार 2 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हई। मुठभेड़ में एक बदमाश फरार हो गया जिसकी तलाश में जंगलों में कॉम्बिंग जारी है। पकड़े गए बदमाश के पास से बाइक, तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए गए है। बदमाश पर लूट डकैती के दर्जनों मुकदमे थानों में दर्ज है।