मुजफ्फरनगर। फुगाना गांव में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर बदमाश भूरा ने व्यापारी परविंदर की उधार के पैसे मांगने पर व्यापारी परविंदर की कर दी। 4 दिन पूर्व व्यापारी और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच उधार के पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ और दोनों में मारपीट हो गई थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश फरार हो गया, वहीं ग्रामीण और परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के प्रति आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग की।
दरअसल मामला फुगाना थाना क्षेत्र के फुगाना गांव का है, जहां मंगलवार की दोपहर को हिस्ट्रीशीटर बदमाश भूरा ने 48 वर्षीय व्यापारी परविंदर की दुकान पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश भूरा व परविंदर पुराने दोस्त थे जिनका 4 दिन पूर्व उधार के पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ और दोनों में मारपीट हुई। दोनों में हुए विवाद से गुस्साएं हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने व्यापारी परविंदर की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से आरोपी हिस्ट्रीशीटर भूरा फरार हो गया, घटना के बाद व्यापारी परविंदर के परिवार में कोहराम मच गया, जिसके बाद इलाके के ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की, तो वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक व्यापारी के परिजनों को मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।