आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का संकल्प दोहराया

आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा का दूसरा चरण बुधवार से हरिद्वार से शुरू होने जा रहा है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे।

दावा: हजारों युवाओं ने यात्रा को समर्थन दिया
आम आदमी पार्टी ने कुमाऊं मंडल में नौ विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार गारंटी यात्रा निकाली थी। आप का दावा है कि पहला चरण सफल रहा है, जिसमें हजारों युवाओं ने इस यात्रा को समर्थन दिया।

दूसरे चरण में यात्रा 20 अक्तूबर से शुरू होकर 24 अक्तूबर को पिरान कलियर में समाप्त होगी। 20 अक्तूबर को खानपुर, 21 अक्तूबर को मंगलौर व ज्वालापुर, 22 अक्तूबर को रुड़की, ऋषिकेश, 23 अक्तूबर को भगवानपुर, हरिद्वार ग्रामीण और 24 अक्तूबर को रानीपुर और पिरान कलियर में रोजगार गारंटी यात्रा निकाली जाएगी।

किसान जनसभा को संबोधित करेंगे कर्नल कोठियाल
आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल 21 अक्तूबर को नारसन में किसान जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आम आदमी पार्टी के मंगलौर प्रभारी नवनीत राठी ने बताया कि 21 अक्तूबर को नारसन में आम आदमी पार्टी की तरफ से एक किसान सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कोठियाल रहेंगे।

इस दौरान किसानों के लिए पार्टी की तरफ से कई बड़ी घोषणाएं भी की जाएंगी। इसके बाद मंगलौर में तिरंगा पदयात्रा का आयोजन होगा। इस दौरान धीर सिंह पहलवान, विनीत कुमार, हिमांशु, देवराज, रानू, लाखन, नकुल, अखिल कुमार, पारुल, अजय कश्यप, विकास कुमार और गोलू आदि मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here