अपनी पार्टी से इस समय नाराज चल रहे तेज प्रताप यादव अपने बयानों के साथ-साथ अपनी वेशभूषा के लिए भी चर्चा में रहते हैं। कभी शिव तो कभी कन्हैया के वेश में नजर आने वाले तेज प्रताप यादव ने अब अपना हेयर स्टायल बदल दिया है।
उन्होंने नए हेयर स्टाइल के साथ अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं और विरोधियों को चुनौती दे डाली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने ट्वीट में लिखा, ‘तुम हमारा मजाक उड़ाओ, हम तुम्हारी धज्जियां उड़ा देंगे।’
इन तस्वीरों पर ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी खासी रोचक रहीं। कुछ ने उन्हें बगावत से बचने की सलाह दी तो कुछ ने इसकी भी फिरकी लेने की पूरी कोशिश की। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि तेजू भैया, प्लीज रानू मंडल न बनो।
हसनपुर विधानसभा से विधायक तेज प्रताप यादव इस समय अपनी ही पार्टी से खासे नाराज चल रहे हैं। प्रदेश की सियासत के जानकारों का मानना है कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर वह अपने भाई तेजस्वी यादव से आर-पार करने के मूड में हैं।
तेज प्रताप ने छात्र जनशक्ति परिषद के नाम से एक नया संगठन बनाया है। उन्होंने हाल ही में अपने संगठन डीएसएस और एक अन्य संगठन का इसमें विलय किया था। वहीं, बिहार में 30 अक्सतूबर को दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
छात्र जनशक्ति परिषद के सदस्य संजय कुमार ने तारापुर उपचुनाव में नामांकन दाखिल कर राजद के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। संजय कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा था कि उन्होंने नामांकन पत्र तेज प्रताप यादव से इजाजत लेकर ही दाखिल किया है।