गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री का दावा हमने कोरोना पर काबू पा लिया

नयी दिल्ली। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक दी गई डोज का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने पर देशवासियों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना को हमने लगभग 99 फीसदी भगा दिया है। आपको बता दें कि भारत में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी। जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई थी। 

इतिहास में दर्ज हुई आज की तारीख समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करना भारत के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है। आज हम गर्व से बोल सकते हैं कि कोरोना को हमने लगभग 99 प्रतिशत भगा दिया है… आज की तारीख़ इतिहास में दर्ज़ हो गई है और सालों तक इस तारीख़ को मनाया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार देश में वैक्सीनेशन के पात्र वयस्कों में से करीब 75 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि करीब 31 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के 85 दिन बाद तक 10 करोड़ डोज दी जा चुकी थीं, इसके 45 और दिन बाद भारत ने 20 करोड़ का आंकड़ा छुआ और उसके 29 दिन बाद यह संख्या 30 करोड़ पहुंच गई। देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक पहुंचने में 24 दिन लगे और इसके 20 और दिन बाद छह अगस्त को देश में वैक्सीन की दी गई डोजों की संख्या बढ़कर 50 करोड़ पहुंच गई। इसके बाद उसे 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 76 दिन लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here