नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला डैमेज कंट्रोल के लिए दो दिन के दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं। इस दौरान पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस नफरत फैलाकर चुनाव जीतने का काम करती रही है।
उन्होंने कहा कि यूपी के चुनावों को लेकर भी जम्मू से नफरत फैलाई जा रही है। हिंदू मुस्लिम के नाम पर शांति खत्म करने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक ने गलत बयान दिया है वह सामने आकर ऐसी बयानबाजी करें।
साथ ही फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नफरत फैलाने से देश केवल कमजोर ही होगा। उनका कहना था कि पाकिस्तान से बातचीत और दोस्ती बनाकर ही जम्मू-कश्मीर में आराम और शांति लाया जा सकता है।