सनातन धर्म महाविद्यालय में छात्रों का धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। एडमिशन को लेकर आज एसडी कालेज के छात्रों ने कालेज में हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और हंगामा कर रहे छात्रों को बामुश्किल समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद प्राचार्य से वार्ता हुई, जिसमें छात्रों की बात सुनी गई।

नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित एसडी डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने आज दाखिला कराने को लेकर  जबरदस्त हंगामा किया। इस दौरान बच्चों ने कॉलेज प्रशासन पर एडमिशन ना करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। उनका कहना था कि कॉलेज प्रशासन अपनी दुकान चला रहा है और एसडी डिग्री कॉलेज में एडमिशन ना लेकर सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में दाखिला करा रहे हैं।

इस दौरान सुधीर भारतीय, हिमांशु पचेंडा, विशांत राठी, अमन रॉयल, मोनू कुटबी, प्रशांत शर्मा, हर्ष राठी, सुधीर, सार्थक लाटियान, सोनू मलिक, प्रिन्स मलिक, चंदू कदीपुर, उदित, शिवम चौधरी, शुभम चौधरी, संदीप शर्मा, आदित्य शर्मा, शिवा वर्मा, सिद्धार्थ राठी, रक्षित, नितिन उपाध्यक्ष, क्षितिज  बालियान आदि मौजूद रहे। हंगामा करते हुए भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here