खतौली। नामजद मुक़दमा दर्ज होने के बावजूद दबंगों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना देकर पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाया। एसडीएम जीत सिंह द्वारा फोन पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को दबंगों के विरुद्ध दो दिनों में प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन देने पर कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया।
बीते डेढ़ माह पूर्व लाठी डंडों से लैस कुछ दबंग युवकों ने कश्यप समाज के गजे सिंह के घर में घुसकर महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट की थी। आरोप है कि गजे सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दबंग युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बजाये मामला ठंडे बस्ते में डाल रखा है। गुरुवार को पीडि़त परिवार ने गाँव से पलायन करने की घोषणा कर दी। इसका पता चलने पर भाकियू नेता राकेश चौधरी ने इंसाफ दिलाने का आश्वासन देकर पीडि़त परिवार को गाँव से पलायन करने से रोका। इसके बाद राकेश चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे भाकियू कार्यकर्ता थाने में दरी बिछाकर धरने पर बैठ गये। वक्ताओं ने डेढ़ माह बीतने के बावजूद आरोपी दबंग युवकों की गिरफ्तारी न होने पर कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया।
कोतवाल धर्मेन्द्र कुमार द्वारा आरोपी युवकों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजने का आश्वासन देने पर भाकियू कार्यकर्ता धरना समाप्त करने पर राज़ी नहीं हुए। बाद में एसडीएम जीत सिंह ने कोतवाली पहुँचकर फोन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत को आरोपियों के विरुद्ध दो दिनों में कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत द्वारा निर्देश देने पर यूनियन कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया। थाने में धरना देने वालों में राकेश चौधरी, प्रमोद अहलावत, भरत वीर आर्य, राहुल राणा, नीलू भूड, राहुल अहलावत, दीपक चौधरी, राहुल मोतला, शोविन्दर, अब्दुल्ला, राहुल टिटोडा आदि भाकियू कार्यकर्ता शामिल रहे।