ब्रिटेन के सीडीएस सर निकोलस कार्टर से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S  Jaishankar) ने आज यानी शुक्रवार को ब्रिटेन के CDS सर निकोलस कार्टर (UK CDS General Nicholas Carter) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान समेत कई मुद्दों पर बात की. एस जयशंकर ने इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटेन के CDS सर निकोलस कार्टर से उनकी बातचीत अफगानिस्तान और हिंद प्रशात पर केंद्रित थी.

वहीं उन्होंने यूरोपीय ग्रीन डील के कार्यकारी उपाध्यक्ष फ्रैंस टिमरमैन से भी मुलाकात की. विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि इस दौरान व्यापार और निवेश, कनेक्टिविटी और इंडो-पैसिफिक सहित भारत-यूरोपीय संघ की साझेदारी के विस्तार पर अच्छी चर्चा की गई. इसके अलावा जलवायु कार्रवाई चुनौतियों और अफगानिस्तान को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.

आज नई दिल्ली पहुंची ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज ट्रस

वहीं ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज ट्रस (Liz Truss) भारत और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देने के लिए कई गठजोड़ की घोषणा करेंगी. लिज ट्रस अपने समकक्ष एस जयशंकर और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ दोनों देशों के बीच करीबी सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए दो दिन की यात्रा पर आज नयी दिल्ली पहुंचीं. लिज ट्रस स्वच्छ एवं सतत विकास में मदद के लिए, भारत के साथ 8.2 करोड़ डॉलर से अधिक के प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे के गठजोड़ की घोषणा करेंगी. ब्रिटेन की सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

शुक्रवार से शुरू हुई विदेश सचिव लिज ट्रस की यात्रा के दौरान, ब्रिटेन भारत भर में ग्रीन टेक इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को इन्वेस्टमेंट देने के लिए 50.4 मिलियन पाउंड के निवेश सहित तकनीकी और बुनियादी ढांचे के सौदों की घोषणा करेगा. लिज ट्रस दोनों अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देने और विकासशील देशों की स्वच्छ और सतत तरीके से विकास करने में मदद के लिए भारत के साथ छह करोड़ पाउंड से ज्यादा के प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे के गठजोड़ की घोषणा करने के लिए तैयार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here