दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने वेस्ट जोन के दूसरी नेकी की दीवार बनाई है। यहां जरूरतमंद लोगों को सर्दियों के लिए कपड़े, चप्पल-जूते, ओढ़ना-बिछौना और पुराने खिलौने आदि मिल सकेंगे। एसडीएमसी के अपर आयुक्त रमेश वर्मा ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया।
विद्या मार्ग पर सी5ए ब्लॉक जनकपुरी के सामने बंद पड़े ढलावघर के अंदर नेकी की दीवार बनाई गई है। इसका उद्देश्य ये है कि जिन लोगों के पास जरूरत से ज्यादा सामान है और वह किसी को इसे देना चाहते हैं तो वह नेकी की दीवार पर रख सकते हैं। दूसरी ओर जरूरतमंद लोग यहां आकर अपनी जरूरत का सामान ले सकते हैं। पिछले हफ्ते एसडीएमसी ने वेस्ट जोन में जनकपुरी में भी ऐसी ही नेकी की दीवार बनाई है। अब ये दूसरी नेकी की दीवार है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद वीना शर्मा, अधीक्षण अभियंता और एसबीएम के नोडल अधिकारी राजीव कुमार जैन व स्वच्छता अधिकारी सुरिंदर सिंह मौजूद रहे।
2019 में शुरू हुई थी पहल
एसडीएमसी ने वेस्ट जोन के सुभाष नगर में अक्तूबर 2019 में पहली नेकी की दीवार बनाई थी। कोरोना महामारी के कारण यह पहल रुक गई थी, लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अपनी रैंकिंग को सुधारने के लिए एसडीएमसी ने यह पहल फिर शुरू की है।
दिवाली पर दे सकते हैं सामान
दक्षिणी निगम के अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा है कि दिवाली से पहले सभी अपने घरों की अनिवार्य रूप से सफाई करते हैं। पुराने कपड़े, जूते-चप्पल बाहर निकालते हैं। लोग ये सामान नेकी की दीवार पर लाकर रख सकते हैं। ये सामान किसी जरूरतमंद के काम आ जाएंगे।