राजधानी में डेंगू के बढ़ते खतरे के बीच रविवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले साल इस समय बहुत ज्यादा कोरोना था इसलिए डेंगू के मामले कम थे, इस बार डेंगू के मामले 2019 के मामलों के बराबर हैं। पिछले सात वर्षों में डेंगू के सबसे कम मामले 2019 में थे और इस बार डेंगू के मामले 2019 के बराबर चल रहे हैं।