मिशन शक्ति के अन्तर्गत छात्राओं को बनाया एक दिन के लिए अधिकारी

 जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार आज मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत नायिका मेगा इवेंट कार्यक्रम के तहत एसडी कन्या इंटर कॉलेज  की दो मेधावी एवं कुशल छात्राओं अंशिका शर्मा व केसर नामदेव को अनेक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यों एवं प्रशासनिक पदों का अनुभव कराने के उद्देश्य से प्रशासन की योजना के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम(ई), एडीएम (फाइनेंस) इत्यादि के विभिन्न पदों पर आसीन होने का अवसर प्राप्त हुआ, जिससे छात्राओं ने उत्साह एवं गर्व का अनुभव किया तथा अपने जीवन में भविष्य में उच्च पदों पर आसीन

होने के लिए कठोर परिश्रम करने की प्रेरणा प्राप्त की

इसके अलावा नगरपालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल की पौत्री पीहू अग्रवाल को एक दिन की बीएसए बनाया गया। छात्राओं को सरकारी कामकाज की जानकारी देने और उनको एक नायिका के रूप में अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए देश के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here