तेज प्रताप ने कन्हैया कुमार को सुनाई जली कटी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आखिरकार तीन साल बाद 24 अक्तूबर (रविवार) को बिहार पहुंच गए। डॉक्टरों की सलाह के बाद लालू यादव दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार कर सकते हैं। इधर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का रंग पल-पल बदल रहा है। अब तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस में शामिल कन्हैया कुमार पर सीधा-सीधा हमला बोला है। देर रात उन्होंने ट्वीट कर कन्हैया कुमार को आड़े हाथ लिया।

तेज प्रताप ने ट्वीट किया “भारत तेरे टुकड़े होंगे )…. कहने वाले लोग आज लोगों को देशभक्ति समझा रहे हैं जिनकी फोटो बीजेपी के पोस्टर के साथ वायरल होती है उन्हें भी कांग्रेस ज्वाइन कराती हैं गांधी के नाम पर छल करने वाले लोग गांधीवाद का पाठ पढ़ाते हैं! या तो सुधर जाइए नहीं तो जनता अपने वोट के जरिए सुधार देगी।  

तेज प्रताप को मनाने के लिए देर रात लालू उनके आवास पहुंचे
रविवार को लालू यादव के पटना पहुंचने पर तेज प्रताप ने नया ड्रामा शुरू किया था। तेज प्रताप अपने सरकारी आवास के बाहर धरना दिया और छात्र जनशक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खूब नारेबाजी की। तेज प्रताप के गुस्से को देखते हुए देर रात लालू प्रसाद और राबड़ी देवी उनके आवास पर पहंचे। तब जाकर उनका गुस्सा शांत हुआ। तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद का पैर पानी से धोया। इस बीच कुछ देर तक कार में ही लालू यादव बैठे रहे और फिर वापस राबड़ी आवास चले गए। वापस जाने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह उन लोगों पर तमाचा है, जो हमारे परिवार को तोड़ना चाहते हैं।

तेज और तेजस्वी के बीच जारी है जंग
दोनों भाइयों के बीच विवाद अब सड़क पर उतर गया है। तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव पर कहा कि वे दूध पीते बच्चे नहीं हैं। उन्हें समझना चाहिए कि हरियाणा के संजय यादव को यहां कोई पहचानता नहीं है। इसके बावजूद ऐसे लोगों को साथ लेकर वे चल रहे हैं। ऐसे लोगों को साथ लेकर चलेंगे तो कैसे काम चलेगा? उन्हें सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा। कुछ लोगों ने पार्टी को हाईजैक कर लिया और बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। इस तरह का रवैया रहा तो जिसको हम अपना अर्जुन कहते हैं, वह गद्दी पर कभी बैठ नहीं पाएगा। 

लालू यादव का कांग्रेस पर हमला 
दिल्ली से पटना रवाना होने से पहले लालू यादव ने बिहार में कांग्रेस-राजद गठबंधन टूटने वाले सवाल पर कहा कि कांग्रेस का गठबंधन क्या है। क्या जमानत जब्त होने के लिए उनके साथ गठबंधन में रहे। इतना ही नहीं लालू यादव ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर भी निशाना साधा। 

लालू यादव का पटना में जोरदार स्वागत
राजद प्रमुख हरी टोपी और हरा गमछा लगाए एयरपोर्ट से बाहर निकले, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी आगुवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। लालू यादव का स्वागत करने और देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। पटना एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी देवी के आवास तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here