उमा भारती ने कहा- उतना ही झुको, जितना झुक सको

सतना की रैगांव विधानसभा सीट के उपचुनावों की एक रैली में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेत्री उमा भारती ने उम्मीदवार को ऐसी नसीहत दी कि सभी की हंसी निकल गई। घुटने तक झुकी भाजपा उम्मीदवार प्रतिमा बागरी भी झट से सीधी खड़ी होकर नमस्कार करने लगी। दरअसल, हुआ यह कि उमा जब उम्मीदवार को जनता के सामने पेश कर रही थी तब प्रतिमा घुटने तक झुक गई। यह देखते ही उमा भारती ने कहा- ‘उतना ही झुको, जितना चुनाव जीतने के बाद भी झुक सको।’ इतना सुनना था कि प्रतिमा समेत मंच पर मौजूद सभी नेता भी हंस पड़े। 

भाजपा ने रैगांव में प्रतिमा बागरी को उम्मीदवार बनाया है, जिनका मुकाबला कांग्रेस की कल्पना वर्मा से है। 1998 से यह भाजपा की पारंपरिक सीट रही है, पर 2013 में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। उस समय बसपा ने इस सीट को भाजपा से छीना था। 2018 के चुनाव में जुगल किशोर बागरी ने फिर से यह सीट भाजपा के लिए जीती थी। 2021 में कोविड की चपेट में आने से उनका निधन हो गया, जिससे सीट रिक्त हो गई थी। 

सिंधिया की तारीफ, कमलनाथ पर निशाना
रैगांव क्षेत्र के आमा गांव में उमा भारती ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ 15 महीने दिखे ही नहीं। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार राजमाता विजया राजे सिंधिया ने कांग्रेस को ध्वस्त करके भारतीय जनसंघ को मजबूत किया था। ऐसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को ध्वस्त कर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने में सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here