द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया

टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को आवेदन कर दिया है। बीसीसीआई ने हाल ही में मुख्य कोच के चयन के लिए आवेदन मांगे थे। टी-20 विश्व कप के बाद मौजूद कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह इस पद पर आगे बने नहीं रहना चाहते हैं। भारतीय टीम के हेड कोच बनने को लेकर द्रविड़ का नाम सबसे आगे चल रहा है और अब उनके आवदेन करने के बाद इसके चांस और भी बढ़ गए हैं। माना जा रहा है कि नेशनल क्रिकेट अकैडमी की कमान भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी जा सकती है।

‘एएनआई’ के साथ बातचीत करते हुए एक सूत्र ने कहा, ‘हां, द्रविड़ ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए अप्लाई किया है और जाहिर तौर पर लक्ष्मण एनसीए के हेड बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। बातचीत जारी है देखना है क्या फैसला होता है।’ श्रीलंका टूर पर राहुल द्रविड़ बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ गए थे। हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए राजी हो गए हैं। द्रविड़ के पास काफी अनुभव मौजूद है और उनकी देखरेख में एनसीए से निकले कई युवा खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। राहुल अभी आईपीएल फाइनल के दौरान बीसीसीआई प्रसिडेंट सौरव गांगुली और सचिन जय शाह से दुबई में मिले भी थे। 

हालांकि, सौरव गांगुली ने कहा था कि द्रविड़ एनसीए के कामकाज को लेकर दुबई बातचीत करने आए थे। आजतक के शो ‘सलाम क्रिकेट’ में बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान कहा, ‘अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं है, मैंने सिर्फ न्यूजपेपर में पढ़ा है। अभी प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है। इसका विज्ञापन दिया जा चुका है। अगर वह (राहुल द्रविड़) अप्लाई करना चाहेंगे तो वह करेंगे। वह इस समय नेशनल क्रिकेट एनसीए के डायरेक्टर हैं। वह हमसे दुबई मिलने आए थे ताकि वह एनसीए को लेकर बातचीत कर सकें। वह किसी तरह से उसको आगे लेकर जा सकते हैं। हम सभी का मानना है कि इंडियन क्रिकेट के भविष्य को डेवलेप करने में एनसीए का काफी बड़ा रोल रहा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here