रोहतक जिले के गांव सांघी में किरयाना व्यापारी को गोली मारी

रोहतक जिले के गांव सांघी में बाइक सवार दो युवकों ने किरयाना व्यापारी को गली से गुजरते समय गोली मार दी। वहीं, मदीना गांव में झगड़े में फायरिंग हुई। इस संबंध में सदर व बहुअकबरपुर थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि सांघी गांव निवासी विशाल (22) दो भाई हैं और गांव में परचून की दुकान कर रखी है। साथ ही ईको कार भी ले रखी है। मंगलवार शाम को विशाल बाइक पर गांव में घर की तरफ जा रहा था। आरोप है कि उसी समय खिड़वाली गांव का एक युवक अपने दोस्त के साथ बाइक पर ही नजदीक से गुजरा।

आरोपी ने विशाल के पेट में गोली मारी और मौके से फरार हो गया। घायल को तत्काल पीजीआई में दाखिल कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। सूचना पाकर डीएसपी सज्जन सिंह पीजीआई पहुंचे और घायल, परिजनों से बातचीत की। जबकि सीआईए व सदर की टीम खिड़वाली गांव में पहुंची। एसएचओ सदर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घायल विशाल का खिड़वाली के आरोपी युवक से पहले भी झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश में आरोपी ने विशाल को गोली मारी है। जल्द बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया जाएगा।

मदीना में शीशम के पेड़ को लेकर झगड़ा
वहीं, मदीना गांव निवासी चांद ने बहुअकबरपुर थाने दी शिकायत में बताया कि उसके दादा चार भाई थे, जिसकी खेवड़ अलग नहीं हुई है। उसके हिस्से में तीन किले जमीन आई है, जहां शीशम का पेड़ था। पेड़ सूखने के बाद उसने बेच दिया। रेहड़ी में पेड़ डालकर गांव के अड्डे पर खड़ा था। सुबह करीब सात बजे ढिल्ली, सुनील व रोहित आए। ढिल्ली ने कहा कि म्हारा रेहड़ा क्यों जोड़कर लाए हैं। इस बात को लेकर झगड़ा हो गया। उस समय घर चले गए।

थोड़ी देर बाद आरोपी उसके चाचा के मकान पर आए और आते ही मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद चाचा के घर के बाहर ढिल्ली ने पिस्तौल निकालकर उसके ऊपर गोली चला दी। किसी तरह वह और परिवार के लोग बच गए। आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here