विकी कौशल संग शादी की प्लानिंग को लेकर कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि वह नवंबर-दिसंबर में एक्टर विक्की कौशल के संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि ये जो कुछ शादी को लेकर कहा जा रहा है वह बिल्कुल सही नहीं है। वह शादी नहीं कर रही हैं।

सीक्रेटली सगाई के बाद अब वेडिंग प्लान है चर्चा में

विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने अभी तक अपने प्यार का इजहार दुनिया के सामने नहीं किया है, लेकिन दोनों के प्यार चर्चे होते रहते हैं। हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों ने सीक्रेटली सगाई कर ली है। हालांकि, इन खबरों का कोई आधार नहीं मिला क्योंकि खुद विकी और कटरीना ने यह साफ कर दिया था कि दोनों ने सगाई नहीं की है। इतना ही नहीं अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई बात नहीं की है। सीक्रेटली सगाई की अफवाहों के बाद अब दोनों की ‘शादी प्लान’ को लेकर खबरों तेज हो गई हैं, जिसे कटरीना ने सिरे से खारिज कर दिया है। 

कटरीना ने खबरों को बताया बकवास

बॉलीवुड लाइफ रिपोर्ट के अनुसार, कटरीना से जब इस बारें में सवाल किया तो एक्ट्रेस इस खबर को बकवास कहा। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 15 सालों से ये सवाल उनका पीछा कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, कटरीना ने कहा है कि उन्हें खुद नहीं पता है कि उनके बारें में ये अफवाहें कौन फैला रहा है या क्यूं फैल रही हैं। वह कहती हैं- जब मेरे बारे में ऐसी खबरें आती हैं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि ये सही है या गलत? इस बार भी ऐसा ही है। पिछले 15 सालों से मेरे दिमाग में भी यही सवाल है कि क्या मैं शादी करने वाली हूं।

कपल ने की सेलिब्रिटी मैनेजर से मुलाकात

सोशल मीडिया पर विकी कौशल और कटरीना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को एक साथ सेलिब्रिटी मैनेजर रेशमा शेट्टी के साथ दफ्तर पर स्पॉट किया गया। इस वीडियो के आने के बाद इनकी शादी की अफवाहों को हवा मिल गई। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी को लेकर बहुत कुछ कहा जा है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों अपने रिश्ते को अलग लेवल पर ले जाने की तैयारी कर चुके हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट अनुसार विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी की तैयारी शुरू कर दी है। यहां तक कि दोनों ने अपने शादी के कपड़ों को भी फाइनल कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here