मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी कोतवाली इलाके के फलौदा गांव में श्मशान घाट में शव दफनाने पर विवाद खड़ा हो गया। खानाबदोश बिरादरी के लोगों ने श्मशान घाट में शव दबाया था लेकिन शव दफनाने पर ग्रामीणों ने एतराज जताया और पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौके पर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। वहीं ग्रामीणों ने श्मशान घाट में शव ना दफनाने का खानाबदोश लोगों को फरमान जारी कर दिया।