शामली। अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बिना प्राधिकरण की अनुमति के ही प्लाटिंग कर गैर कानूनी ढंग से सरकारी भूमि को कब्जाने का भू माफियाओं ने मास्टर प्लान तैयार किया। नगर पंचायत ने मात्र नोटिस जारी कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा।
“भूमाफिया कब्जा करेगा, तो चलेगा बुलडोजर” योगी के द्वारा कही गई यह लाइन भले ही अखबारों की सुर्खियां बनती हो लेकिन शामली के थानाभवन में भू माफियाओं पर योगी के आदेश कोई मायने नहीं रखता है। भू माफियाओं से जुड़ा मामला जब उजागर हुआ तो इस मामले में बड़े भू माफियाओं की भूमिका भी नजर आने लगी। कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर बिजली घर के समीप ही कस्बे के कुछ प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले लोगों ने बड़े स्तर पर कृषि भूमि पर प्लाटिंग कर दी, लेकिन सरकारी भूमि पर कब्जे का मामला तब उजागर हुआ जब कस्बे के ही मुस्ताक ट्रैक्टर के नाम से कस्बे में काम करने वाले एक व्यापारी को बेचा गया प्लाट बैनामे के समय पर सरकारी भूमि में निकला। मामला धीरे-धीरे बाहर आया तो सोशल मीडिया में चर्चा होने लगी। जिसके बाद अवैध रूप से सरकारी भूमि पर प्लाटिंग करने का मामला सामने आया। थानाभवन अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता की बात माने तो उनके अनुसार बिजली घर के बराबर में की जा रही प्लाटिंग पर नगर पंचायत की टीम व राजस्व विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी। जांच में सरकारी भूमि पर निर्माण होना पाया गया। जिसे नगर पंचायत ने नोटिस देकर रुकवा दिया। लेकिन जिस भूमि पर प्रॉपर्टी डीलर कॉलोनी काट रहे हैं वहां पर लगभग 4 बीघा सरकारी भूमि मौजूद है। जिस पर भू माफियाओं ने पूरा मास्टर प्लान तैयार कर सरकारी भूमि पर भी प्लाट काटने की तैयारी कर ली और कुछ लोगों को प्लाट बेच भी दिए। जब मामला अखबारों की सुर्खियां बना तो नगर पंचायत ने मात्र निर्माण किए गए जगह को लेकर कॉलोनी काटने वालों को नोटिस जारी कर अपना पल्ला झाड़ लिया। जबकि कॉलोनी कटने वाली जगह पर लगभग 4 बीघा भूमि पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगाने वाले माफियाओं व राजस्व विभाग ओर नगर पंचायत के अधिकारियों का पूरा एक गठजोड़ है जिसके चलते ना तो यह भूमाफिया विकास प्राधिकरण की अनुमति लेते हैं और ना ही उनके नियमों का पालन करते हैं। वही नगर पंचायत भी मात्र नोटिस देकर अपना पल्ला झाड़ने का काम कर देती है, लेकिन सरकारी भूमि को बेचने का काम सरकार को चूना लगाने का काम निरंतर जारी रहता है। योगी सरकार में कुछ भू माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर तो जरूर चला है लेकिन थानाभवन में बुलडोजर चलाकर ही भूमाफिया सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं।