मुजफ्फरनगर। एक तरफ उत्तर प्रदेश में डेंगू का लगातार कहर बढ़ता ही जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की धीमी चाल डेंगू के मरीजों के लिए खतरा साबित होती जा रही है। ताजा मामला पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद के जिला चिकित्सालय से सामने आया जहां डेंगू के 106 मरीज पॉजिटिव होने से बीमारी का खतरा बड़े स्तर पर पनप रहा है, ग्रामीण इलाकों में बुखार और डेंगू से लोग बड़े स्तर पर पीड़ित है जो ग्रामीण इलाके के डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं।
आपको बता दें कि जिला चिकित्सालय के वार्ड में डेंगू के कहर के चलते बड़ी लापरवाही उस समय देखने को मिली जब एक ही बेड पर स्वास्थ्य विभाग 2-2 डेंगू पॉजीटिव मरीजों का इलाज करते हुए नजर आए। मुजफ्फरनगर जिले में वर्तमान में 106 डेंगू के पॉजिटिव मरीज की संख्या होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग ने कोई भी डेंगू का स्पेशल वार्ड नहीं बनाया है जिसके चलते डेंगू पीड़ितों को एक ही बेड पर दो-दो मरीजों को लिटा कर इलाज किया जा रहा है। मरीजों के तीमारदारों का आरोप है डेंगू के मरीज कई दिनों से भर्ती होने के बावजूद भी उन्हें कोई खासा आराम नहीं लग रहा है, हालांकि डॉक्टर डेंगू मरीजों को देखने आते हैं लेकिन पूरी तरह डॉक्टर डेंगू पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया डेंगू के लिए लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल जिले में डेंगू के 106 पॉजीटिव मरीजों की संख्या है।