मुजफ्फरनगर। चुनाव की बेला नज़दीक आते ही भाजपा भी अब अपने बाग़ियों पर नरम पड़ गयी है। चुनावी अनुशासन तोड़ने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिए पूर्व ज़िलाध्यक्ष समेत कई पूर्व ज़िला पंचायत सदस्यों की घर वापसी कर दी गयी है ।
पार्टी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष सुरेंद्र देव शर्मा समेत पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य नज़र सिंह गुर्जर, हरीश राठी, हरेंद्र शर्मा आदि को पार्टी में ज़िला पंचायत चुनाव में बाग़ी प्रत्याशी उतारने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिन्हें अब वापस ले लिया गया है ।
पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित पुराने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशानुसार पुनः भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मलित किया जाता हैं, जिसमें मुख्य रूप से उमेश धीमान, डॉ० महावीर सिंह, हरेन्द्र शर्मा, अंजु शर्मा, मोहनलाल कोरी, यशपाल आर्य, बीरसिंह प्रधान, सागर कश्यप, नरेन्द्र सिंह, अनस, रामपाल कश्यप, चौधरी इन्द्रपाल, सुरेन्द्र देव शर्मा, शोभाराम कश्यप, योगेन्द्र चौधरी, नजर सिंह गुर्जर, दिनेश धीमान, हरीश राठी उर्फ बब्बू राठी, सिद्धार्थ राठी आदि शामिल है।