फडणवीस से मुलाकात पर संजय राउत ने दी सफाई, बोले- मिलना कोई अपराध नहीं, सीएम उद्धव को भी है पता

महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली तीन दलों की महाविकास अघाड़ी सरकार की स्थिरता को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है। इसी बीच, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच मुंबई के फाइव स्टार होटल में मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की सियासी गलियों में कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं।

वहीं अब इस मुलाकात संजय राउत ने सफाई देते हुए कहा कि मैं कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कल (शनिवार) देवेंद्र फडणवीस से मिला था। वह पूर्व सीएम हैं। इसके अलावा वह महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं और BJP के बिहार चुनाव प्रभारी भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं। सीएम उद्धव को इस मीटिंग के बारे में सब कुछ पता है।

दरअसल, दोनों नेताओं के बीच शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे से लेकर करीब साढ़े तीन घंटे तक बातचीत हुई। दोनों ने साथ-साथ लंच भी किया। शिवसेना-BJP के नेताओं को इस मुलाकात के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। महाविकास अघाड़ी सरकार बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच संभवत: यह पहली मुलाकात है।
वहीं दूसरी ओर संजय राउत ने अकाली दल के NDA अलग होने पर कटाक्ष भी किया है। राउत ने कहा कि NDA के मजबूत स्तंभ शिवसेना और अकाली दल थे। शिवसेना को मजबूरन NDA से बाहर निकलना पड़ा, अब अकाली दल निकल गया। NDA को अब नए साथी मिल गए हैं, मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं। जिस गठबंधन में शिवसेना और अकाली दल नहीं हैं मैं उसको NDA नहीं मानता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here