ओवैसी चुनावी मिशन पर सहरानपुर में

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल-ए-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज (रविवार) को सहारनपुर में शोषित, वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पार्टी के पदाधिकारियों ने सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली हैं। पार्टी के प्रदेश महासचिव पवन राव आंबेडकर ने कहा असदुद्दीन ओवैसी मजलूमों की आवाज बनकर उभरे हैं। शोषित और वंचितों के हकों की लड़ाई के लिए पार्टी संघर्ष कर रही है। इसी कड़ी में सम्मेलन कर रहे हैं। 

शनिवार को जनता रोड खुर्द बस अड्डे के पास प्रेसवार्ता के दौरान पवन राव आंबेडकर ने कहा पार्टी हर जिले में सम्मेलन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश में लोग सताए जा रहे हैं, ऐसे ही शोषित लोगों को एक मंच पर लाने की कवायद की जा रही है। शोषित और वंचितों को शिक्षा, रोजगार और अच्छे स्वास्थ्य का लाभ मिलना चाहिए, लेकिन मौजूदा सरकार में यह हो नहीं पा रहा है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा पूर्व में मोर्चा ने ही तय किया था कि यूपी में 100 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। अन्य सीटें गठबंधन के साथियों को देने की बात हुई थी, इसमें किसी भी तरह से धर्म और जाति के आधार पर आंकलन नहीं किया था। शिवपाल सिंह यादव और चंद्रशेखर आजाद से भी बात हुई थी, लेकिन इनकी मंशा से जाहिर होता है कि ये भाजपा को हराने के लिए नहीं, बल्कि मुस्लिम और एससी को गुलाम बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के मुसलमानों, पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों को बरगलाने और डराने का काम किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम, मरगूब हसन, साजिद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here