बिग बॉस 15’ में पहुंची कटरीना

बिग बॉस 15’ में दिवाली सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट को एक दूसरे को स्टीकर देना था। सिंबा, ईशान को निकम्मा स्टिकर देते हैं और कहते हैं कि वह प्यार में पागल हो चुका है। उमर, सिंबा को निकम्मा का स्टिकर देते हुए बताते हैं कि वह एक अच्छा स्पीकर नहीं है। उन्होंने शमिता को लाल रंग (नफरत) का स्टिकर दिया और कहा कि वह उनकी पढ़ाई पर चली गईं। हालांकि एक्ट्रेस इससे इनकार करती हैं। स्टिकर टास्क पूरा होने के बाद शो में कटरीना कैफ पहुंचती हैं।

कटरीना ने सुनाई सजा

कटरीना के साथ रोहित शेट्टी भी ‘सूर्यवंशी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे। नीली साड़ी में कटरीना बहुत खूबसूरत लग रही थीं। शो का सबसे बेस्ट सेगमेंट यही था। कटरीना शो में सलमान से एक हाथ से पुश अप्स करवाती हैं। कटरीना शिकायत करते हुए कहती हैं कि ‘ये शॉट के बीच में वर्कआउट करते हैं और हमें वेट करना पड़ता है।‘ हालांकि सलमान ने इससे इनकार किया और कहा कि यह बीते दिनों की बात है और वह अब ऐसा नहीं करते। 

कटरीना इससे सहमत होती हैं और सलमान खान को सजा के रूप में 3 से 5 बार एक हाथ से पुश अप्स करने के लिए कहती हैं। सलमान कहते हैं यह उनके लिए थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि उन्होंने लंबे समय से इसकी प्रैक्टिस नहीं की है। 

कल होगा एलिमिनेशन

आगे रोहित शेट्टी, सलमान खान से कहते हैं कि उन्हें एक ऐसी फिल्म चाहिए जिसमें चुलबुल पांडे और सिंघम एक साथ आएं। सलमान हां कहते हैं तब कटरीना कैफ कहती हैं कि वो इसका हिस्सा बनेंगी। रोहित उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ में गेस्ट के तौर पर आने के लिए कहते हैं। कटरीना और रोहित कंटेस्टेंट से भी मिलते हैं। शो के आखिर में सलमान खान बताते हैं कि एलिमिनेशन कल (रविवार) होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here