गन्ना उत्पादकों ने मोरना चीनी मिल के प्रबंधक को बनाया बंधक

मोरना। मोरना मिल में गन्ना पेराई सत्र नहीं चलाने से नाराज सैकड़ों किसानों ने हंगामा खड़ा कर जीएम, सीसीओ को बंधक बना लिया। किसान गन्ना सट्टा जारी करने व पुरानी शिफ्ट व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर घंटों तक मिल कर्मचारियों से उलझते रहे। उपजिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार के साथ प्रतिनिधियों, किसानों से वार्ता की गई, इसके पश्चात मिल में गन्ना तौल चालू होने पर किसान शांत हुए।

चीनी मिल मोरना गन्ना पेराई सत्र शिफ्ट प्रकरण की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। मिल प्रबंधन की ओर से 28 अक्टूबर को विधि विधान पूर्वक शुरू हुआ था, जिसमें क्षेत्र के किसानों को 30 अक्टूबर तक की गन्ना सप्लाई के लिये पर्ची जारी की गई थी। शिफ्ट प्रकरण में उलझे मिल अधिकारी पशोपेश में दिखाई दिये। निर्धारित तिथि पर मिल नहीं चलने पर गांव करहेड़ा, तिस्सा, अलीपुर, यूसुफपुर, अथाई, मोरना, ककराला, रहकड़ा, मुझेड़ा, चोरावाला के किसानों मिल में ट्रैक्टर ट्राली, बुग्गी से गन्ना लेकर आये, लेकिन मिल बन्द मिलने पर किसानों ने भारी हंगामा करते हुए मिल जीएम कमल रस्तोगी, सीसीओ अंकित चौधरी को बंधक बना लिया। इसी बीच गुसाएं किसान मिल परिसर पर कब्जा कर बैठे रहे।

किसानों के प्रतिनिधि भाजपा नेता अमित राठी, संघ डायरेक्टर देवेंद्र चौधरी, रविन्द्र छोटा प्रधान अथाई, अमित राठी प्रधान करहेड़ा, राजेंद्र प्रधान यूसुफपुर, राजेन्द्र तिस्सा, बिन्नू राठी, रेशपाल, ब्रह्मसिंह, जवाहर सिंह , हवा सिंह, मुकर्रम डायरेक्टर, चुन्नू रहकड़ा, संदीप, प्रदीप बाबा, बिट्टू, सुभाष, कपिल, प्रवीन मलपुरा आदि ने मिल चलाये जाने को लेकर जीएम, सीसीओ से वार्ता की। हंगामा बढ़ते देख मिल प्रशासन बैकफुट पर आ गया और गन्ना सट्टा सप्लाई के तहत 15 हजार का इंडेंट देने व मिल में गन्ना लेकर आये किसानों के लिये पर्चियों पर टोकन जारी कर तौल जारी करने के आदेश दिए, तब कहीं जाकर किसान शांत हुए।

उपजिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार ने बताया कि  सभी शिफ्ट लगभग बराबर होंगी , रविवार को मिल पूर्ण रूप से चालू हो जाएगी। दोनों पक्ष के किसानों से वार्ता की गई है और सहमति के बाद जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया। मिल जीएम कमल रस्तोगी ने बताया कि 15 हजार का इंडेट  जारी किया जा चुका है। क्षेत्र के किसान पर्ची पर समय से गन्ना लेकर आयें।     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here