मोरना। मोरना चीनी मिल में एक हफ्ते से चल रहे शिफ्ट विवाद प्रकरण में खाकी की मौजूदगी में गन्ना पेराई शुरू की गई। इस दौरान मिल परिसर में भारी फोर्स तैनात रही।
चीनी मिल मोरना शिफ्ट विवाद प्रकरण के बीच रविवार को भारी पुलिस फोर्स के बीच गन्ना पेराई चालू कराई गई। गन्ना तौल व मिल शुरू होने पर दर्जनों गांवों के किसानों ने शासन-प्रशासन के अधिकारियों को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मिल प्रबंधन ने क्षेत्रीय किसानों से समय पर मिल में ताजा साफ गन्ना सप्लाई करने का आह्वान किया।
दी गंगा किसान सहकारी चीनी मिल मोरना मैं शिफ्ट प्रकरण को लेकर किसानों के दो पक्षों में एक हफ्ते से विवाद चल रहा था। मिल चलाने को लेकर शासन-प्रशासन पर भारी दबाव बना हुआ था। शिफ्ट प्रकरण तूल पकडऩे के बाद मिल चलाने का मामला लखनऊ तक पहुंचने व एलआईयू की रिपोर्ट के बाद मिल प्रबंधन को मिल चलाने के कड़े दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के दिशा निर्देश पर उपजिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार ने शनिवार को किसानों के दोनों पक्षों से अलग-अलग वार्ता की, वही मोरना मिल जीएम कमल रस्तोगी को रविवार को चीनी मिल चलाने के आदेश दिए। उप जिलाधिकारी के आदेश पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी ने भोपा ककरौली मीरांपुर, जानसठ आदि स्थानों सहित पीएसी बल मोरना मिल परिसर में तैनात किया था ।
मिल कैन यार्ड में अधिकारियों की उपस्थिति में गन्ना पेराई शुरू कर, गन्ना सट्टे की पर्ची पर ट्रैक्टर-ट्राली व बुग्गी से गन्ना लेकर आए किसानों की कांटे पर तौल शुरू कराई . गांव करहेड़ा, तिस्सा, अलीपुर, यूसुफपुर, रहकडा, अथाई, ककराला, मोरना, जौली, मलपुरा, भेडाहेडी आदि गांव के किसान रविंद्र प्रधान, अमित प्रधान, हवा सिंह, धीरज प्रधान, राजेंद्र प्रधान, गुड्डू, अखिलेश, कविंदर, धर्मेंद्र, संदीप, पप्पू, श्यामबीर, पुष्पेंद्र, बिंदर, बिट्टू, शक्ति, भीम सिंह, अनिल, कपिल, सुभाष, विकास आदि सैकड़ों किसानों ने उप जिलाधिकारी जानसठ, जीएम, चीफ इंजीनियर, भोपा थाना प्रभारी सुभाष अत्री आदि द्वारा गन्ना तौल शुरू कराने व मिल चलाने पर फूलमाला डालकर जोरदार स्वागत कर धन्यवाद किया।