बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के हीरो अभिनंदन वर्धमान का हुआ प्रमोशन, मिला ग्रुप कैप्टन का ओहदा

बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का एयरफोर्स ने प्रमोशन करते हुए उन्हें अब ग्रुप कैप्टन का ओहदा दे दिया है। यह पद इंडियन आर्मी के कर्नल रैंक के बराबर होता है। इससे पहले अभिनंदन को फरवरी 2019 में पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमले में उनकी भूमिका के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

अभिनंदन एकमात्र ऐसे मिग -21 पायलट हैं, जिनके नाम पर एफ -16 लड़ाकू विमान को मार गिराने का कारनाम दर्ज है। उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के ऊपर F-16 को मार गिराया था, जिसके बाद उनके विमान को दुश्मन सेना द्वारा मार गिराया गया था। तब पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था।

इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप के साथ-साथ भारत द्वारा लगाए गए व्यापक दबाव के कारण, पाकिस्तान को अभिनंदन को रिहा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, उन्होंने कैद में भी अपना सिर ऊंचा रखते हुए अपना संयम बनाए रखा था।

अभिनंदन की यूनिट 51 स्क्वाड्रन को 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान वायु सेना के हवाई हमले को विफल करने में अपनी भूमिका के लिए एक यूनिट प्रशस्ति पत्र भी मिला है। भारत ने सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के हमले के जवाब में ये हमले किए थे। भारत ने जैश ए मोहम्मद द्वारा संचालित खैबर पख्तूनख्वा इलाके में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।

भारतीय वायु सेना में रैंक सिस्टम ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स की तरह है। यह भारतीय सेना और भारतीय नौसेना के बाद भारत के रक्षा बलों का तीसरा विंग है। भारतीय वायु सेना में सर्वोच्च पद मार्शल का होता है। यह पद भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है। अभी तक सिर्फ MIAF अर्जन सिंह ही इस रैंक को हासिल कर पाए हैं। आइए उन सभी रैंकों की सूची पर एक नजर डालते हैं जो भारतीय वायु सेना में हैं।

1मार्शल ऑफ इंडियन एयरपोर्स
2एयर चीफ मार्शल
3एयर मार्शल
4एयर वाइस मार्शल
5एयर कमोडोर
6ग्रुप कैप्टन
7विंग कमांडर
8स्क्वाड्रन लीडर
9फ्लाइट लेफ्टिनेंट
10फ्लाइंग ऑफिसर

एयर फोर्स की ऑफिसर्स कैटेगरी में सबसे जूनियर रैंक फ्लाइंग ऑफिसर की होती है और सबसे ऊंची रैंक भारतीय वायुसेना के मार्शल की होती है। MIAF अर्जन सिंह के अलावा कोई भी देश में उस स्तर तक नहीं पहुंचा है। इसका प्रमुख वायु सेना प्रमुख होता है, जिसका रैंक एयर चीफ मार्शल होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here