मोदी और केजरीवाल को जनता से हिताें से कोई सरोकार नहीं: डा़ नरेश कुमार

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता और पूर्व विधायक डा़ नरेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आम जनता के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन दोनों नेताओं पर वही कहावत सही लागू होती कि जब ‘रोम जल रहा था तो वहां का शासक नीरो बांसुरी बजा रहा था।” डा़ कुमार ने आज रात यहां जारी एक बयान में कहा कि ये दोनों नेता अपनी मस्ती मेें चूर है क्योंकि मोदी को विदेश यात्राओं से फुर्सत नहीं है और केजरीवाल को दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनावों में प्रचार के नाम पर जनता को बरगलाने की आदत सी पड़ गई है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के अलावा रसोई गैस, सरसों के तेल, रिफाइंड तेल की कीमतें आसमान छू रही है लेकिन केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को आम आदमी के हितों की कोई चिंता नहीं है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब भाजपा अपना प्रचार कर रही थी तो मोदी को पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित किया था और उन्होंने उस समय जनता से कहा था“ अच्छे दिन आएंगे” । इसके बाद लोेगोें ने इस सरकार की असलियत देखी और दूसरी बार ‘ विकास’ के मुद्दे पर आम जनता को बेवकूफ बनाया गया। आज मंहगाई और बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है और गरीब की रसोई में इस्तेमाल होने वाले सरसों के तेल की कीमतें दो सौ रुपए से अधिक हो गई है लेकिन इस सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। डा़ कुमार ने कहा कि पहले कांग्रेस के शासन काल में पेट्रोल की कीमतें साल में दो या तीन बार बढ़ती थी लेकिन मौजूदा सरकार ने 35 पैसे लगभग रोजाना की जो वृद्वि का जो मानक तय किया है वह देश में लोगों की कमर तोड़ रहा है क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से अन्य चीजों की परिवहन लागत बढ़ने से उनकी कीमतों में इजाफा हो रहा है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रहार करते हुए कहा कि राजधानी में इस समय डेंगू की महामारी अपनी चरम सीमा पर हैं और अस्पतालों में मरीजों को कोई जगह नहीं मिल रही है। उन्हाेंने इससे निपटने के लिए फोगिंग पर अधिक ध्यान नहीं दिया है और इसी वजह से मच्छरों को पनपने का मौका मिल रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनावों के प्रचार में वहां की जनता से वादे कर रहे है कि बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराएंगे लेेकिन उनका यह वादा महज ढकोसला है क्योंकि दिल्ली में उन्हीं की सरकार होते हुए बुजुर्गाें और वृद्वों को एमसीडी से तीन तीन माह से पेंशन नहीं मिलने से इस बार उनकी दीवाली काली होने जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री को दूसरे राज्यों में प्रचार के झूठे वादों से कोई फुर्सत नहीं है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here