शामली के शांतिनगर में पटाकों ने फैलादी अशांति, झगड़े में एक की मृत्यु

शामली। शहर के मौहल्ला शांतिनगर नाला पटरी पर पटाखे छुडाने के मामूली से विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव हुआ। पथराव में एक युवक सिर में चोट लगने से घायल हो गया। इसी दौरान एक पक्ष का एक युवक अचेत होकर नीचे गिर पडा जिससे परिजनों में हडकंप मच गया। सूचना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा अचेत युवक व घायल युवक को तुरंत उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां अचेत हुए युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरे का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला शांतिनगर नाला पटरी निवासी राहुल अपने एक परिचित संजीव सैनी के यहां दीपावली की मिठाई देने गया था। इसी दौरान कुछ युवक सडक पर पटाखे जला रहे थे। संजीव सैनी ने पटाखों से निकलने वाले धुएं से परेशानी होने का हवाला देते हुए युवक को पटाखे जलाने से रोका, लेकिन युवकों ने ऐसा करने से इंकार कर दिया जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। थोडी ही देर में विवाद इतना बढा कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया जिससे दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और उनमें जमकर मारपीट व पथराव हो गया। जब राहुल ने बीच बचाव का प्रयास किया तो वह भी पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। इसी दौरान संजीव सैनी अचानक अचेत होकर नीचे गिर पडा जिससे परिजनों में अफरातफरी मच गयी, वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची गयी, पुलिस अचेत पडे संजीव व राहुल को लेकर तुरंत राजकीय चिकित्सालय पहुंची जहां उपचार के दौरान संजीव ने दम तोड दिया जबकि राहुल का उपचार किया जा रहा है। संभावना जतायी जा रही है कि संजीव को दिल का दौरा पडा था और उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। वहीं संजीव की मौत से परिजनों में भी कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास रहने वाले लोगों से मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here