शामली। त्यौहार को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देश पर शहर के बाजारों में भीड भाड को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी।
पुलिस ने बाजारों में घूमकर संदिग्ध दिखाई देने वाले कई युवकों को पकडकर उनसे कडाई से पूछताछ की तथा चेतावनी देकर छोड दिया। त्यौहार को देखते हुए शहर के सभी प्रमुख बाजारों, मुख्य चौराहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है।जानकारी के अनुसार धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपावली महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं सौहार्द से संपन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देश पर बाजारों में भीड को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। बाजारों में भारी भीड के दौरान छेडछाड की वारदात को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस की नजर मनचलों पर जमी रही, पुलिस ने बाजारों में घुसने का प्रयास कर रहे बाइक सवार कई संदिग्ध दिखाई देने वाले युवकों को रोककर उनसे पूछताछ के अलावा तलाशी भी ली। वहीं बाजारों में ई-रिक्शा के घुसने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। बाजारों में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए। एसपी के निर्देश पर फव्वारा चौंक, वीवी इंटर कालेज रोड, हनुमान रोड, सुभाष चौंक, गांधी चौंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, धीमानपुरा आदि में जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती कर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए, पुलिस की भी मनचलों पर कडी नजर रही। पुलिस ने बाइक पर सवार कई संदिग्ध दिखाई देने वाले युवकों को रोककर पूछताछ के साथ-साथ उनकी तलाशी भी ली तथा चेतावनी देकर छोड दिया। पुलिस थोडी-थोडी देर बाद बाजारों में गश्त करती नजर आयी।