मुजफ्फरनगर। जनपद में एक मनचले अफसर पर उस समय गाज गिर ही गई जब राजनीतिक तौर पर संरक्षण पाकर जिले में तैनाती पाए DHO सतेंद्र पाल मान को DM चंद्रभूषण सिंह की गोपनीय जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने दोषी मानते हुए उन्हें जिले से हटाते हुए तत्काल प्रभाव से सहारनपुर मुख्यालय में अटैच कर दिया है। यहां का कार्यभार सहारनपुर के DHO को सौंपा गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले विभाग की महिला कर्मचारी के साथ DHO द्वारा अश्लीलता की गई थी, जिसके बाद यहां आरोपी अफसर द्वारा महिला की पिटाई भी कर दी गई। इसको लेकर मामला तूल पकड़ गया था। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीडीओ आलोक यादव से कराई। जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई, जिसमें माना गया कि DHO का रवैया कर्मचारियों के प्रति ठीक नहीं थी। ऐसी स्थिति में कर्मचारियों व अध्किरी के बीच तनातनी हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन के उद्यान अनुभाग के विशेष सचिव संदीप कौर ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए शासन द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी दी, जिसमें स्पष्ट किया गया कि जिला उद्यान अधिकारी सतेंद्र पाल मान कर्मचारियों को प्रताडित करते थे। यहां तक कि अभद्र व्यवहार के साथ उनका वेतन भी रोक देते थे। पूर्व में भी पांच से अध्कि जांच हो चुकी थी, लेकिन राजनीतिक दबाव में यह सभी जांच फाइलों में दबी पड़ी थी, लेकिन अब शासन स्तर से कार्यवाही होने के साथ ही आरोपी अपफसर को यहां से जाना पड़ा।