उपचुनाव में पराजित होने के बाद पेट्रोल-डीजल का मूल्य घटाने को बाध्य हुई सरकार -चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि हाल में हुए उपचुनाव के नतीजों से बीजेपी को झटका लगा है, जिसके चलते पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी की गई है. उन्होंने ये बात अपने ट्वीट में कही है. दरअसल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में रिकॉर्ड मात्रा में 5 और 10 रुपये की कटौती की है. ताकि इनके ऊंचे दाम को नीचे लाया जा सके.

इसपर चिदंबरम ने कहा कि सरकार का कदम कांग्रेस के उस आरोप की पुष्टि करता है, जिसमें कहा गया है कि ईंधन के दाम कर की उच्च दरों के कारण अधिक हैं (Petrol Diesel Price). उन्होंने कहा, ‘हमारा आरोप है कि ईंधन पर लगने वाले उच्च करों के पीछे का कारण केंद्र सरकार का लालच है.’ ट्वीट करते हुए देश के पूर्व वित्त मंत्री रहे चिदंबरम ने कहा, ’30 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणामों के कारण ही ऐसा किया गया है. केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है! यह हमारे आरोप की पुष्टि है कि ईंधन की कीमतें मुख्य रूप से उच्च करों के कारण अधिक हैं.’

प्रियंका गांधी ने कसा तंज

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी सरकार के इस कदम को डर का नतीजा बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है (By Election Results). वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है.’ वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘पेट्रोल और डीजल के दाम साल 2021 में 28 रुपये और 26 रुपये प्रति लीटर बढ़ाओ और फिर 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर घटा दिवाली गिफ्ट कहलवाओ! मोदीनोमिक्स की जुमलानोमिक्स.’

उपचुनाव में कैसे रहे नतीजे?

भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 30 अक्टूबर को हुए मतदान में 29 विधानसभा सीटों में से 14 पर जीत हासिल की. जिसके परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए. कांग्रेस ने सभी तीन विधानसभा सीटों और हिमाचल प्रदेश में प्रतिष्ठित मंडी लोकसभा क्षेत्र सहित आठ पर जीत दर्ज की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here