देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ की यात्रा पर जाएंगे और वहां भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही उनके वहां पर आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने का कार्यक्रम है। केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का निर्माण कार्य 2019 में शुरु हुआ था। यह प्रतिमा 12 फुट ऊंची और 35 टन वजनी है। प्रधानमंत्री रूद्रप्रयाग जिले में गंगा की सहयोगीमंदाकिनी नदी किनारे स्थित इस तीर्थयात्रा की यात्रा के दौरान शंकाराचार्य की समाधि का भी उद्घाटन करेंगे। वर्ष 2013 में आई आपदा के बाद नष्ट हुई शंकराचार्य की समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कुछ और परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे और 400 करोड़ रुपये की लागत वाली केदारपुरी पुनर्निर्माण योजना की आधारशिला रखेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 7:45 मिनट पर केदारनाथ पहुंच जाएंगे। यहां सुबह 8 बजे केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव का दर्शन करने के बाद वे यहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद सुबह 8:30 बजे वे आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे। आपको बता दें कि साल 2013 में आई बाढ़ में शंकराचार्य की समाधि को नुकसान पहुंचा था। प्रधानमंत्री सुबह 9 बजे केदारनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे और वहां चल रहे विकास कार्यों का मुआयना करेंगे। 9 बजकर 30 मिनट पर वे सीएम पुष्कर सिंह धामी और अफसरों के साथ कुछ देर की बातचीत करेंगे और 10 बजे वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी 11 बजे केदारनाथ से लौट जाएंगे।