शामली। सोमवार को जिले में जहां कोरोना के 21 नए केस सामने आये हैं जिसके बाद जनपद में एक्टिव केस की संख्या बढकर 425 हो गई है वहीं अब तक 2423 मामले सामने आ चुके हैं।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि सोमवार को जिले में 21 और नए कोरोना के केस सामने आये हैं जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढकर 425 हो गई है। इसके अलावा जिले में अब तक कुल 2423 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। डीएम ने बताया कि नए मिले कोरोना संक्रमितों को कोविड अस्पताल या फिर होम आइसोलेशन में रखा गया है।