मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेंडा कलां में कोल्हू में लुहारी खुर्द निवासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक का पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद युवक ने यह कदम उठाया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी।