नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में AIIMS के मैडिकल पैनल के डॉक्टरों की टीम ने अपनी रिपोर्ट CBI को सौंप दी है. खबरों की मानें तो बीते कल एक बैठक की गई. इस बैठक के बाद डॉक्टरों के पैनल ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंपी. बता दें कि यह बैठक फॉरेंसिक, सीबाआई, एम्स और एक्सपर्ट टीम्स के बीच हुई थी. हालांकि मीटिंग में क्या हुआ ये साफ नहीं है और ना ही अभी तक इसपर किसी तरह की टिप्पणी की गई है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर 14 जून को मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस द्वारा इस घटना के आत्महत्या बताया गया वहीं काफी अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह आत्महत्या भी हो सकती है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की मजंरी के साथ ही सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई. इस बारे में सीबीआई का कहना है कि वह सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.