चंडीगढ़ : एडवोकेट जनरल के इस्तीफे को पंजाब सरकार द्वारा मंजूर किए जाने के बाद एडिशनल एडवोकेट जनरल मुकेश बेरी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि वह पंजाब सरकार के निर्णय पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा है कि वह सरकार से अऩुरोध करते हैं कि उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिकारियों की स्थिति व प्रतिष्ठा का उपहास न उड़ाया जाए।
गौरतलब है कि पंजाब में ए.जी. की नियुक्ति को लेकर लगातार विवाद चल रहा है, इसी के चलते बीते दिन एडवोकेट जनरल ए.पी.एस. देयोल का पंजाब सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया था। ए.जी. के इस्तीफे को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी पिछले काफी दिनों से कोशिश में थे।