मुजफ्फरनगर। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना-खामपुर खामपुर रोड पर ट्रैक्टर पलटने से महिला की उसके नीचे दबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है। मृतका नोएडा की निवासी है। जानकारी के अनुसार नोएडा के गाँव गेज्झा निवासी महिला बेबी उर्फ दुर्गेश त्यागी पत्नी अंशुल त्यागी अपने मामा के यहाँ गांव खुड्डा थाना छपार में आई हुई थी। आज प्रातः के समय वह ट्रैक्टर पर सवार होकर रोहाना आ रही थी। रास्ते में खामपुर गांव के पास सुबह सवेरे ही अंधेरे के कारण असंतुलित होकर ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।