कोरोना टीकाकरण की प्रगति जांचेंगे मंडाविया, कल देश के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक 

नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया गुरुवार को राज्य और केंद्रीय शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में 18 साल से ऊपर के लोगों का कोरोना टीकाकरण पूरा करने के लिए ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया है। इसी के मद्देनजर यह बैठक होने वाली है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बैठक गुरुवार सुबह में वर्चुअली होगी।

बता दें कि इससे पहले 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 45 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जहां कोरोना टीकाकरण के पहली डोज की कवरेज 50 प्रतिशत से कम है। देश में 18 साल से ऊपर के लोगों यानी वयस्कों की आबादी 94 करोड़ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, लगभग 79.2 फीसद वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की एक खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि 37 प्रतिशत से अधिक को दोनों खुराक दे दी गई है।

सबसे अधिक कोरोना टीकाकरण वाले शीर्ष पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है। इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश हैं। सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उन लोगों को दूसरी खुराक देने को प्राथमिकता देने के लिए कहा है, जिन्होंने निर्धारित अंतराल की समाप्ति के बाद भी दूसरी खुराक नहीं ली है। इसी के मद्देनजर सरकार ने घरघर टीकाकरण के लिए ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया है।

बता दें कि देश में 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। फिलहाल इसके लिए तीन टीकों का इस्तेमाल हो रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट कोवैक्सीन, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और रूस की स्पुतनिक V ये वैक्सीन है। जल्द है बच्चों का कोरोना टीकाकरण भी शुरू होगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here