मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में अंडर 25 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें मुजफ्फरनगर के ऑशीर्वाद रॉयल भी शामिल किए गए है।
आज घोषित की गई अंडर-25 क्रिकेट टीम में कार्तिके सिंह लखनऊ को कैप्टन बनाया गया है। इसके साथ ही मेरठ से हर्ष त्यागी, अलीगढ़ से हनन रिजवान, लखनऊ से हिमांशू शर्मा, गोरखपुर से अंचित यादव, मुजफ्फरनगर से आशीर्वाद रॉयल, लखनऊ से युवराज सिंह, इलाहाबाद से अभिषेक यादव, गाजियाबाद से प्रिंस यादव, वाराणसी से यशोवर्धन सिंह, बिजनौर से आदित्य शर्मा, मुरादाबाद से शिवा सिंह, लखनऊ से राहुल रावत, मेरठ से प्रियांक त्यागी, गाजियाबाद से तरुण, झांसी से कुनाल यादव, सहारनपुर से कुनाल त्यागी, लखनऊ से कार्तिके जयसवाल, मेरठ से संदीप तोमर, गौतमबुद्ध नगर से करण चौधरी, अंबेडकर नगर से विशाल पांडेय, वाराणसी से मार्केंडय चौरसिया, गाजियाबाद से विनीत दुबे को शामिल किया गया है।