लखीमपुर मामला: एसआईटी ने संदिग्ध आरोपियों की पहचान के लिए जारी किए फोटो

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में एसआईटी ने घटना में शामिल संदिग्ध लोगों की पहचान करने के लिए 5 और तस्वीरें जारी की हैं। लोगों से इन संदिग्धों के बारे में सूचना देने की भी अपील की है। सूचना देने वालों को पुरस्कार के रूप में उचित धनराशि दी जाएगी।

तस्वीरों में लाठी-डंडे लिए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इन लोगों के बारे में जानकारी मांगी है। यह तस्वीरें थार जीप से हादसे के बाद की हैं। मामले की जांच कर रही पुलिस ने तस्वीरों को जारी करने के साथ ही इनकी पहचान बताने वालों को इनाम देने की घोषणा की है।

एसआईटी ने तस्वीरें जारी कर अपील की है कि किसी भी संदिग्ध को पहचानते हैं तो इन मोबाइल नंबरों पर सूचना दे सकते हैं।

  • पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, अध्यक्ष विशेष जांच दल, कैंप कार्यालय, खीरी: 9454400454
  • सेनानायक, 10वीं बटालियन, पीएसी बाराबंकी, वरिष्ठ सदस्य विशेष जांच दल, कैंप कार्यालय, खीरी: 9454400394
  • अपर पुलिस अधीक्षक, सदस्य विशेष जांच दल, कैंप कार्यालय, खीरी: 9454401072
  • पुलिस उपाधीक्षक, सदस्य विशेष जांच दल, कैंप कार्यालय, खीरी: 9454401486
  • विवेचनाधिकारी, विशेष जांच दल, कैंप कार्यालय, खीरी: 9450782977

अब तक क्या हुआ

  • लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अभी तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
  • आशीष मिश्रा के दोस्त सुमित जायसवाल की तहरीर पर भी दर्ज मुकदमे में पूछताछ शुरू हो गई है।
  • सुमित जायसवाल ने किसानों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई थी।
  • एसआईटी पहले भी छह तस्वीरें जारी कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here