दिल्ली में कोरोना मामलों में उफान

दिल्ली में आखिरकार स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी सच साबित होती दिखाई दे रही है। शुक्रवार को राजधानी में 77 दिन बाद सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं 21 दिन बाद संक्रमण के चलते दो मरीजों की मौत हुई है। गौर करने वाली बात है कि पिछले दो दिन में कोरोना जांच को लेकर कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है बावजूद इसके संक्रमण दर में 0.04 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। 

इसके अलावा एक ही दिन में दिल्ली के 14 इलाकों को सील कर दिया गया है। यहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से इन्हें कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर सभी तरह की स्वतंत्रता को खत्म करते हुए लॉकडाउन जैसे नियम लागू कर दिए गए हैं। फिलहाल राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 97 से बढ़कर 111 तक पहुंच चुकी है। 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 40 से बढ़कर 62 दर्ज की गई है। वहीं इस दौरान दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 56 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। पिछले एक दिन में 49874 सैंपल की जांच हुई थी जिनमें 0.12 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। ठीक एक दिन पहले 49912 सैंपल की जांच की गई थी लेकिन उनमें 0.08 फीसदी ही संक्रमित मिले थे। 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में इससे पहले एक दिन में 61 मामले 27 अगस्त को दर्ज किए गए थे लेकिन इसके बाद से लगातार इनकी संख्या में कमी देखने को मिली। ठीक इसी तरह कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली में आखिरी मौत 22 अक्तूबर को हुई थी। इसके बाद से अब तक एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी लेकिन अब दो मरीजों की एक ही दिन में मौत हुई है। वहीं 19 अगस्त को आखिरी बार दिल्ली में एक से अधिक मरीजों की मौत दर्ज की गई थी। 

फिलहाल दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,40,332 हो चुकी है जिनमें से 1414868 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। इनके अलावा मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 25093 हो चुकी है। इनके अलावा सक्रिय मरीजों की संख्या भी 371 है जिनमें से 156 मरीजों का इलाज उनके घरों में चल रहा है।

विभाग ने यह भी बताया कि पिछले एक दिन में 81035 लोगों ने वैक्सीन ली है जिनमें से 52389 ने दूसरी खुराक ली है। फिलहाल दिल्ली में दोनों खुराक लेकर टीकाकरण खत्म करने वालों की संख्या बढ़कर 77.97 लाख हो चुकी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here