केजरीवाल के विधायक ने की चन्नी की तारीफ

रायकोट से आम आदमी पार्टी के विधायक जगतार सिंह हिस्सोवाल (Jagtar Singh Hissowal) ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को असली ‘आम आदमी’ बताया है. दरअसल, गुरुवार को पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन तब हंगामा मच गया जब हिस्सोवाल सत्र की कार्रवाई के दौरान विधानसभा में ट्रेजरी बेंच के पास पहुंचे और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से हाथ मिलाकर उन्हें असली आम आदमी बता डाला. जगतार सिंह के इस कदम से ‘आप’ के सियासी महकमे में हलचल मच गई है.

जब जगतार सिंह से पूछा गया कि मुख्य विपक्षी दल से विधायक होने के बावजूद उन्होंने सीएम चन्नी की तारीफ क्यों की? इसपर सिंह ने कहा, ‘चरणजीत सिंह चन्नी ने जब से सीएम का पद संभाला है तब से ही वो आम लोगों के लिए तत्पर हैं और उनके लिए हर प्रयास कर रहे हैं. उनकी इसी बात ने मुझे प्रभावित किया है. विधानसभा से आप के विधायक वॉकआउट कर गए और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. मैं भी उनमें से एक था लेकिन जब ‘आप’ ने विरोध करना बंद नहीं किया तो चन्नी ने पूछा कि क्या हम उन्हें ‘आम आदमी’ मानते हैं या नहीं? तभी मैं उठा और मान गया कि वास्तव में वही (चन्नी ही) असली आम आदमी के मुख्यमंत्री हैं.’

‘AAP केवल वादा करती रही, मगर चन्नी ने कर दिखाया’

सिंह ने आगे कहा, ‘अब तक चन्नी ने जो भी काम किए हैं, वो सब आम लोगों की मांगें थीं. AAP केवल यह वादा करती रही कि हम आम आदमी के लिए ये करेंगे और वो करेंगे लेकिन चन्नी ने वास्तव में ऐसा किया है. मुझे नहीं लगता कि मैंने चन्नी की सराहना करके कोई अपराध किया है या कोई नियम तोड़ा है. मैंने उन्हें सदन में गले लगाया तो मैंने कौन सा गलत काम कर दिया या कोई नियम तोड़ दिया? जब ये राजनेता सदन के अंदर गाली-गलौज करते हैं, तो नियमों का उल्लंघन नहीं होता?’

जब जगतार सिंह से सवाल किया गया कि क्या यह सिर्फ मुख्यमंत्री की सराहना थी या आप कांग्रेस (Congress) में शामिल होने की प्लानिंग कर रहे हैं? इसके जवाब में सिंह ने कहा, ‘हां, मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं. अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहता. 2017 में AAP का कोई सीएम चेहरा नहीं था, अब भी 2022 के लिए हमारे पास एक भी सीएम फेस नहीं है. AAP ने आज मौजूदा विधायकों के लिए दस टिकटों की घोषणा की है, क्योंकि कई और आप नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं.’

‘अब मेरा AAP से कोई लेना-देना नहीं’

सिंह ने आगे कहा, ‘आप के कुछ विधायक और स्थानीय नेता मुझसे मिलने आए और मुझे मनाने की कोशिश की, लेकिन मैंने कांग्रेस में शामिल होने का मन बना लिया है, क्योंकि इतनी कुछ करने के बाद मैं पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा. अब मेरा AAP से कोई लेना-देना नहीं है. उम्मीद है कि आने वाले 2-3 दिनों में मैं कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा.’

जब सिंह से सवाल किया गया कि ‘आरोप है कि आप विधायक के तौर पर ‘नॉन परफॉर्मर’ साबित हुए हैं’. इसपर हिस्सोवाल ने कहा, ‘आप विपक्ष में थी तो क्या पार्टी कोई काम करवा सकती थी? लेकिन पांच साल में मैंने रायकोट के लोगों के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया. मैं उनके साथ खड़ा था. लुधियाना हवाईअड्डे के लिए जब किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया तो मुझे पर्याप्त मुआवजा मिला. मुझे बाढ़ पीड़ितों का मुआवजा भी मिला. मैंने विधानसभा में रायकोट में बस स्टैंड, सड़क आदि सहित विकास परियोजनाओं से संबंधित 190 प्रश्न उठाए थे. काम केवल इसलिए किया गया क्योंकि मैंने सवाल उठाए थे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here