दुस्साहस: एसपी आवास के निकट दिन-दहाड़े कार लूटने की कोशिश

मुजफ्फरनगर। जनपद में एसएसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर आज दिनदहाड़े एक शातिर चोर ने एक चिकित्सक की कार चोरी कर ली और उसे लेकर भाग लिया। चिकित्सक ने एक बाइक सवार की मदद से कार का पीछा कर उसे सांईधाम के निकट पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को पकडकर थाने ले आई। उक्त चोर के खिलाफ चिकित्सक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।


जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध चिकित्सक डा. विनोद वर्मा आज तीसरे पहर अपने बडे भाई के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित मोबाइल की दुकान पर पहुंचे और उन्होंने अपनी कार एसएसपी आवास के निकट खडी कर दी और वे मोबाइल की दुकान पर अपना सिम बदलवाने की प्रक्रिया में जुट गये। इसी बीच डा. विनोद वर्मा का ध्यान अपनी कार की ओर गया, तो देखा कि एक व्यक्ति उनकी कार को स्टार्ट कर ले जा रहा है। उन्होंने शोर मचाया और एक बाइक सवार के पीछे बैठकर सांईधाम मंदिर के निकट कार के आगे बाइक अडाकर बामुश्किल कार को रोका। काफी देर की मशक्कत के बाद भी उक्त चोर ने कार की खिड़की नहीं खोली। इस बीच वहां पर लोगों की काफी भीड एकत्रित हो गई, लेकिन उसने कार से बाहर निकलना गवारा नहीं समझा, डा. विनोद वर्मा ने इस घटना की सूचना थाना सिविल लाइन पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने कार की खिड़की खुलवाई तथा उक्त चोर को बाहर निकाला। पूछताछ में उक्त चोर ने अपना नाम रामवीर निवासी अलवर राजस्थान बताया है।


पुलिस उसे थाना सिविल लाइन ले आई और डा. विनोद वर्मा की तहरीर पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here