सलमान खुर्शीद की पुस्तक को अदालत से जब्त करने की गुहार

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनकी नई किताब सनराईज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya) पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में याचिका दायर की गई है.

हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील अक्षय अग्रवाल और सुशांत प्रकाश ने सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की किताब के प्रकाशन, बिक्री और प्रसार पर रोक लगाने की मांग की है. कहा गया कि याचिकाकर्ता ने जब खुर्शीद की किताब के कुछ अंशों को पढ़ा तो पाया कि किताब में हिन्दू भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है.

याचिका में कहा गया है कि किताब के पेज नंबर 113 में सैफरन स्काई नामक अध्याय छह में सनातन हिंदूत्व की तुलना जिहादी इस्लामी संगठनों जैसे आईएस और बोको हराम से की गई है. ऐसा कर सलमान खुर्शीद ने हिन्दू धर्म की छवि को खराब करने की कोशिश की है. भारत समेत दुनिया भर में रह रहे लाखों करोड़ों हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. संविधान की धारा 19(1)(ए) हर नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देता है, लेकिन इसकी कुछ शर्तें हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देश और समाज के सौहार्द्र की कीमत पर नहीं दी जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here